Explore

Search

August 31, 2025 11:13 am

टीम जीवनदाता के सहयोग से चवरा का बालाजी सुरास में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 147 यूनिट रक्त संग्रहित

मांडलगढ़। एक यूनिट रक्त, किसी की संपूर्ण जिंदगी बचा सकता है इस के तहत टीम जीवनदाता भीलवाड़ा एवं सुरास बड़लियास क्षेत्रवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत सुरास में स्थित चवरा का बालाजी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पुनीत कार्य में एक महिला रक्तदाता रेणु धाकड़ ने भी रक्तदान कर मिसाल पेश की। शिविर में कुल 147 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसे टीम ब्लड बैंक भीलवाड़ा की मेडिकल टीम द्वारा संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और आवश्यक समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। टीम जीवनदाता विगत 9 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है और भीलवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कई सफल रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है। टीम न केवल नियमित शिविर आयोजित करती है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी जरूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध करवाती है। टीम जीवनदाता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें मानवता की इस सेवा से जोड़ना है। शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों ने समस्त रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार जताया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर