
डूंगला। शनि देव मंदिर (देवली) प्रांगण में रविवार को ब्लॉक डूंगला जाट समाज के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। प्रकाश जाट मुल्क दास खेड़ी ने बताया कि पर्यवेक्षक भैरूलाल जाट आसावरा एवं जीतमल जाट फतेहपुरा थे। दोनों ही पर्यवेक्षकों ने समाज की सर्वसम्मति से पोखरलाल जाट पूर्व सरपंच घोड़ा खेड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। समाज के वरिष्ठ जनों एवं पर्यवेक्षकों ने पोखर लाल जाट को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर ब्लॉक के सभी समाजजन बुजुर्ग एवं युवा टीम भी मौजूद रही।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़