Explore

Search

August 30, 2025 4:06 pm

कंटेनर से एक क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त, यूपी का एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ उदयपुर नेशनल हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान एक कंटेनर से 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर उत्तरप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंटेनर में कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। थानाधिकारी भादसौड़ा महैन्द्र सिंह उ.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई अमीचन्द, कानि. अरविन्द कुमार, प्रकाशचन्द्र, रतनलाल, संदीप द्वारा रविवार को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हाईवे स्थित सरहद बागुण्ड पर नाकाबन्दी करते हुए एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवा कर चैक किया तो उसमें कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून भरे हुए थे, जिन्हें हटाकर नीचे देखा तो कंटेनर में प्लास्टिक के कट्टो में भरा 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। उक्त कंटेनर व डोडाचूरा को जब्त कर कंटेनर चालक यूपी के बदायु जिले के बिसोली थानांतर्गत खजुरिया निवासी 43 वर्षीय ईबले हासन पुत्र अनावर अली को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना भादसोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में भादसोड़ा थाने के एएसआई अमीचन्द व कानि. अरविंद कुमार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर