Explore

Search

August 30, 2025 10:53 pm

अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता

चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव थी। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक मनीष जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला कुश हाउस एवं जयमल हाउस के बीच हुआ जिसमे कुश हाउस ने जयमल हाउस को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता में बेस्ट फुटबॉल प्लेयर कुश हाउस के कैडेट कन्हैया , बेस्ट डिफेंडर जयमल हाउस का कैडेट समीर शेरावत एवं बेस्ट गोलकीपर जयमल हाउस के कैडेट अनुज पूनिया रहे। प्रतियोगिता के संयोजक गणित के वरिष्ट अध्यापक मनीष जैन थे। रेफरी का कार्य पीटीआई मुनबुल नर्जरी ने किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान की एवं बधाई दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर