राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में आज एडीएम नरेश बुनकर द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक ली गई। बैठक में एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में झंडारोहण, मार्च पास्ट, बैंड व्यवस्था, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, गान, नृत्य आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मंच संयोजन, ग्राउंड की सफाई, फर्नीचर, माइक, लाइट, साउंड व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, निमंत्रण पत्र वितरण, स्वागत व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की गई।
बैठक में परेड निरीक्षण के लिए एस्कॉर्ट व्यवस्था, पुष्प माला, यातायात, सुरक्षा, पूर्वाभ्यास, पारितोषिक वितरण, मिठाई वितरण, पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहचान पत्र, राजकीय भवनों की विद्युत सज्जा और चिकित्सा व्यवस्था पर भी निर्देश दिए गए।
एडीएम ने कहा कि सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफल आयोजन करें।

