कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84 वें तीन रोजा उर्स का हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ र.अ. की छठी शरीफ की महफिल से हुआ आगाज़। हजारों लोगों ने की जुम्आ की नमाज़ अदा की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का 84वां तीन दिवसीय उर्स का आगाज 01 अगस्त, शुक्रवार प्रातः 09 बजे शाही महफिल खाने मे हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. की छठी शरीफ की महफिल से हुवा। औलिया मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना अंसारूल हक के तिलावते कलाम के बाद हाजी मोहम्मद सईद अंसारी की दीवाना मीलाद पार्टी ने महफिले मीलाद स.अ. व. पढ़ी, सलातो सलाम व हाफिजो, कारी शाकीर अशरफी ने फातिहा पढ़ी। इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 35 कव्वाल पार्टीयो ने बारी-बारी से सुफियाना कलाम पेश किए, प्रातः राज बैण्ड उदयपुर ने अपने अंदाज में सलामी दी। शादियाने बजाये गये। भीलवाडा, गगरार, जावद व स्थानीय हुसैनी बैण्ड ने सलामी पेश की। उर्स शुरू होने के साथ ही जायरीन के दर्शन करने और चादर पेश करने का सिलसिला शुुरू हो गया। उर्स के दौरान दरगाह परिसर मे अस्थाई पुलिस चोकी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिस्पेंसरी भी लगाई गई है। पलिस प्रशासन की ओर से तीन थानो के थानाधिकारी सहित पुुलिस लाइन से भी जाप्ता तैनात किया गया है। फायर बिग्रेड की गाडी 24 घण्टे तैनात रहेगी। मेला ग्राउण्ड में 700 से उपर दुकानें, डोलर, झूला, चकरी आदि लग चूके है।

●दीवाना शाह दरगाह कपासन के लिए सड़क मार्ग
◆उर्स के दौरान कपासन रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो रहा हैं। राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आने वाले जायरीन कपासन रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर हजरत दीवाना शाह साहब को दरगाह हैं। रिजर्वेशन के दौरान कपासन KAPASAN रेलवे स्टेशन के लिए KIN कोड़ लिखा जाता हैं।
◆सड़क मार्ग से आने वाले जायरीन दिल्ली-जयपुर, इंदौर, रतलाम सड़क मार्ग से चित्तौड़गढ़ होते हुए उदयपुर स्टेट हाइवे पर कपासन स्थित हैं। चित्तौड़गढ़ से 40 किमी दूर हजरत दीवाना शाह कपासन की दरगाह हैं।
◆ उदयपुर की तरफ से आने वाले स्टेट हाइवे उदयपुर से चित्तौड़गढ़ वाया कपासन आ सकते हैं। उदयपुर से करीब 80 किमी दूर हजरत दीवाना शाह कपासन दरगाह स्थित हैं।
◆चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से आने वाले जायरीन भादसोड़ा चौराहा से शनिमहाराज होकर कपासन आ सकते हैं। भादसोड़ा से कपासन 24 किमी की दूरी पर दीवाना शाह दरगाह कपासन स्थित है।
◆ कपासन के नजदीक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक उदयपुर हैं। यहाँ मुम्बई, दिल्ली, जयपुर समेत अन्य एयरपोर्ट से सीधी उड़ानें हैं।
◆ दरगाह परिसर में लगाएं सिक्यूरिटी गार्ड
●दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से 100 सिक्यूरिटी गार्ड, 150 स्वंय सेवक ने आस्ताना ए आलिया के अन्दर व बाहर अपनी सेवाऐं शुरू कर दी। दरगाह परिसर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही हैं। लंगरखाना मे दोनो वक्त लंगर तकसीम होना शुरू हो गया है। पूरे दरगाह परिसर में टेन्ट, लाईट, सजावट हो चूकी है। जायरीने दीवाना के लिये छाया-पानी व अन्य सुविधाओं की माकूल व्यवस्था कर दी गई है। दरगाह वक्फ कमेटी के सदर अनवर अहमद छीपा के अनुसार शनिवार बाद नमाजे़े ईशा के महफिले मीलाद के बाद कव्वाल हज़रात अपने-अपने कलाम पेश करेंगे।
◆कुल की फातिहा रविवार को
रविवार प्रातः देग का खाना तकसीम होगा। 8 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। जोहर की अजान से पहले कुल की फातिहा व छींटे के साथ ही उर्स सम्पन्न होगा। सोमवार को मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दीदार हेतु खोले जायेगें।
◆एडिशनल एसपी ने दरगाह परिसर का किया अवलोकन
गुरूवार सांयकाल चित्तौड़गढ़ जिला की ऐडिशनल एस.पी. सरिता सिंह ने पुरी दरगाह परिसर का अवलोकन कर दरगाह पदाधिकारियो को सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश दिए। दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर हाजी मुबारिक शैख, सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, अशफाक तुर्किया, इरफान सिलावट, वाहिद अशरफी, असलम शैख ने स्वागत कर शाॅल ओढाकर श्रीफल भेंट किया। आस्ताना ए आलिया मे इस मौके पर डी.वाई.एस.पी. हरजी लाल यादव, सी.आई. रतन सिंह मौजूद थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़