राजसमंद। जिले के राज्यावास गांव में खुशहाली और अमन चैन की कामना को लेकर आज भव्य कावड़ यात्रा निकली जा रही है। कावड़ यात्रा गांव के शिवसागर से पूजा अर्चना करने के बाद हर हर महादेव बम भोले आदि शिव जी के गगन भेदी जयकारे से निकली है वहीं पंडित पवन शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई है। यह कावड़ यात्रा पूर्व सरपंच बाबूलाल खारोल के नेतृत्व में रवाना हुई है। विद्वान पंडित पवन शर्मा ने बताया कि यह कावड़ यात्रा डीजे के धार्मिक भजनों से शिव भक्त महिला पुरुष नाचते गाते थिरकते चल रहे थे, वहीं कावड़ यात्रा में शिव भक्तों ने शिव पार्वती बनकर शिव भक्ति के गानों पर जोरदार प्रदर्शन भी किया है जिसे दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा दी। वही गगन भेदी जयकारे से माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया। बताया कि यह कावड़ यात्रा अमलोई, भट्ट खेड़ा, एमडी आर अस्पताल राजसमन्द मार्ग से होते हुए 30 किलोमीटर दूर पिपरडा के पास स्थित फरारा में कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पर विधि विधान पूर्वक शिवजी का कावड़ के जल से जलाभिषेक किया जाएगा। इस कावड़ यात्रा में गांव सहित आसपास के विभिन्न समुदाय के सैकड़ो शिव भक्तों ने हिस्सा लिया और इस कावड़ यात्रा में एक विकलांग दिनेश तेली भी पीछे नहीं रहे वे भी अपने ट्राई साइकिल लेकर कावड़ यात्रा में श्रद्धा और भक्ति का भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे, जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया।

