Explore

Search

August 30, 2025 9:58 am

नंदवाई में एक किसान के खेत में निकला 12 फीट लंबा अजगर,किया रेस्क्यू

बेगूं। ग्राम पंचायत नन्दवाई मे एक खेत में काम कर रहे किसान को अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट था। मौके पर पहुंचे ग्रामीण वनप्रेमियों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार किसान कालू रेगर पुत्र मोहन रेगर खेत पर हरा चारा काट रहा था। इसी दौरान चारे के बीच उसे लंबा अजगर दिखाई दिया। घबराकर किसान ने आसपास के किसानों को आवाज दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर गांव के वन्यजीव प्रेमी सत्यनारायण जाट, धर्मराज तेली और कन्हैयालाल वैष्णव मौके पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर अजगर को बिना किसी नुकसान के पकड़कर रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर वन्यजीव खेतों की ओर रुख करते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर