चित्तौड़गढ़। सेती स्थित धाकड़ समाज धर्मशाला के धरणीधर परिसर में समाज की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 14 अगस्त को आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में धाकड़ युवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. बृजेश धाकड़ ने कहा कि इस वर्ष जन्मोत्सव को एक ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों से सहयोग की अपील की। बैठक में प्रकाश धाकड़ टाई, गीतालाल धाकड़, भेरूलाल, जगदीश, नरेश, पुष्कर जी, मदन जी, छगन जी, शौकीन जी, धीरज जी, मुकेश धाकड़ सहित कई गणमान्य समाजसेवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव और समर्थन दिया। साथ ही कार्यक्रम की सफल व्यवस्था हेतु युवा संग के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समाजजनों ने एक स्वर में जन्मोत्सव को एकजुटता और परंपरा का प्रतीक बनाकर मनाने का संकल्प लिया। बैठक में राजेश धाकड़, किशन, भरत, कन्हैया लाल, धर्मेंद्र, बालमुकुंद, परमानंद, राधेश्याम, पवन, दीपक, बालकिशन, विशाल सहित अनेक युवा साथी मौजूद रहे।

