डूंगला। आज ऐलवामाता जी मंदिर प्रांगण में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य/उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधानों की प्रारंभिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक शैक्षणिक सत्र 2025-26 की रूपरेखा तैयार करने एवं विद्यालय स्तर पर नवाचारों को प्रोत्साहित करने हेतु की गई।


इस अवसर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी बद्री लाल ने पर शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों के साथ प्रेरणादायक संवाद किया गया। वहीं ACBEO, CBEO एवं PEO जैसे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डूंगला क्षेत्र के जर्जर विद्यालय भवनों के चिन्हांकन एवं नए भवनों के निर्माण की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में विशेष रूप से पूर्व डूंगला प्रधान सूरजमल पाटीदार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह, डूंगला पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उत्सव भानावत,ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रकाश जाट, डूंगला मंडल अध्यक्ष ललित गोपाल पुष्करणा, मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अहीर, फलोदरा सरपंच जगदीश जी आँजना, डूंगला नगर अध्यक्ष मनीष मेहता, वार्डपंच भूरा ख़ान, पूनमचंद जी मेहता, राधेश्याम शर्मा, श्याम पुष्करणा, चंद्रशेखर अहीर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़