Explore

Search

August 30, 2025 3:52 pm

श्री बजरंग गौ रक्षा दल ने चलाया गौरक्षा महाअभियान,लगाए रेडियम बेल्ट

बेगूं। श्री बजरंग गौ रक्षा दल के तत्वावधान में महाअभियान के प्रथम चरण में गौ भक्तों ने पारसोली थाना नेशनल हाईवे 27 से प्रारंभ होकर पारसोली हरपुरा मोड़, नाथाव टावखेड़ा, राजगढ़, चैनपुरा, भैरू घाटी, गोपालपुरा और सियालिया तक गौ माताओं को रेडियम बेल्ट लगाए। बताया कि हाईवे पर वाहनों की तेज गति के कारण गौ माताएं दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है और लगातार दुर्घटना की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री बजरंग गौ रक्षा दल ने गौ माताओं की सुरक्षा के लिए शुक्रवार रात को पारसोली थाना से महाअभियान शुरू किया है। इस महाअभियान के माध्यम से गौ भक्तों ने गौ माताओं को रेडियम बेल्ट लगाकर उनकी सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्री बजरंग गौ रक्षा दल आगे भी गौ माताओं की सेवा और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

आपको बता दे किरेडियम बेल्ट जो अंधेरे में वाहनों की रोशनी पड़ते ही चमकने लगते हैं। इससे वाहन चालकों को दूर से ही गौ माताएं दिखाई देंगी और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
इस महाअभियान में किरण, दीपक, राहुल, राधेश्याम, भरत, गणेश, किशन, रविराज, शैलेंद्र, सुरेंद्र, मदन, गोपाल, रतन, रोहित, रोहित किशन, टमशा, सोनू, लोचन, प्रहलाद और राहुल कुमार आदि गौ भक्तों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और गौ माताओं को रेडियम बेल्ट लगाए। ये गौ भक्त लगातार क्षेत्र के अंदर पाँच वर्षों से गौ सेवा में सक्रिय हैं और कहीं पर भी एक्सीडेंट हो जाने पर लोग तुरंत इन्हें और इनकी टीम को सूचना करते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर