बेगूं। उप कारागृह बेगूं पर शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विचाराधीन कैदियों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में बहने आ रही है। कार्यवाहक उप कारापाल गुलाब सिंह ने बताया की आज रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जेल प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच राखी बांधने व भाई बहन की मुलाकात की विशेष व्यवस्था की गई है। रक्षा बंधन पर आने वाली बहनों की सुविधा को देखते हुए जेल प्रशासन के द्वारा पूजा थाली कंकू अक्षत व मिठाई की व्यवस्था की गई है। इस दौरान बंदियों से केवल बहनों को ही मिलने की अनुमति दी गई है। रक्षा बंधन के इस पावन पर्व पर बहनें बड़े स्नेह प्यार व भावुक माहौल में अपने बंदी भाईयों की जल्दी रिहाई की कामनाओं व लंबी आयु की दुवाएं देती नजर आई। इस दौरान जेल स्टाफ बंशीलाल राजेश राकेश नर्सिंग ऑफिसर चंद्र प्रकाश नारानीवाल व अन्य जेलकर्मी उपस्थित है।


