चित्तौड़गढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत खिदमत सोसायटी द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात को मोहर मंगरी क्षेत्र में एक कॉर्नर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों को इस अभियान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान खिदमत सोसायटी के सेक्रेट्री अवेस अख्तर कूका ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने या हटाने का अवसर उपलब्ध है। साथ ही, इस प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागजात के बारे में विस्तार से समझाया गया, ताकि पात्र मतदाता समय पर अपने दस्तावेज पूरे कर सकें।

खिदमत सोसायटी के अध्यक्ष रब्बानी खान ने कहा, ” हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने नाम, पते और अन्य विवरणों को सही करवाकर अपने मतदान अधिकार को सुनिश्चित करें।
खिदमत सोसायटी ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में समय रहते आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों सहित सोसायटी के सरपरस्त शरीफ़ खान, सदर कौसर रब्बानी खान, सेक्रेट्री अवेस अख्तर कूका, नायब सदर फिरोज़ खान, ऑफिस सेक्रेट्री असलम खान,मेंबर इदरीस मंसूरी, शब्बीर लोहार, आरिफ खान, वसीम शेख, अज़हर नीलगर आदि मेंबर उपस्थित थे

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़