चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज संस्था चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार 17 अगस्त को सेंती स्थित वीर तेजा जाट छात्रावास पर दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवनारायण जाट, सहनिर्वाचन अधिकारी गोवर्धनलाल जाट, नोसर देवी जाट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जाट समाज के तहसील स्तर पर विभिन्न 15 ब्लॉक के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं तथा ब्लॉक अध्यक्षगण व ब्लॉक कार्यकारिणी गठित हो चुकी है। अब चुनाव प्रक्रिया अंतिम स्तर पर होकर रविवार को छात्रावास पर समाज की आमसभा रखी गई है जिसमें जिलाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न होगा। इसके साथ ही जाट विकास संस्था एवं बालिका शिक्षण संस्थान की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। इसके पश्चात् आगामी दशमी पर तेजा दशमी महोत्सव आयोजन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर तेजादशमी की विभिन्न तैयारियों पर विचार विमर्श किया जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़