चित्तौड़गढ़। गत 11 अगस्त को सावा में हुए विशाल संत समागम व भजनसंध्या कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के संबंध में दिये गये व्यक्तव्य को लेकर अंजुमन कमेटी सावा द्वारा विरोध जताते हुए इसे अभद्र और मुस्लिम समाजजनों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दोषी वक्ताओं एवं आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। अंजुमन सेक्रेट्री नासीर खान ने बताया कि सावा में 11 अगस्त की रात्रि 8 बजे विशाल संत समागम एवं भजन संध्या का प्रोग्राम राघवनाथ सेवा संस्थान के बैनर तले रखा गया था। इस प्रोग्राम में रायपुर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के गोसेवा संघ अध्यक्ष फैज मोहम्मद की उपस्थिति में वक्ता अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत राजूदास महाराज ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लललाहो तहाला अलेही वसल्लम की शान में गलत शब्दों का प्रयोग किया एवं उनकी शान में गुस्ताखी की गयी। इसके आयोजकों को सावा की गंगा जमुनी तहजीब एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने वाला और सावा ग्राम में हिन्दू-मुस्लिम समाज के बीच वैमनस्य का वातावरण पैदा करने वाला बताया गया। ग्राम सावा में जो प्रोग्राम आयोजित किया और वक्ताओं द्वारा जो टिप्पणी की गई उसके आयोजनकर्ता एवं उपस्थित वक्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान सावा अंजुमन सेक्रेट्री नासीर खान, शहर काजी मौलाना अब्दुल हकीम, अब्दुल गफ्फार खान, पूर्व सरपंच उस्मान खान, हाजी शराफत मोहम्मद शेख, मुस्ताक खान, हनीफ खान, सिराज शेख, मंजूर खान, इसराईल खान, अमजद, अनवर, आवेश अख्तर सहित चित्तौड़गढ़ अंजुमन सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन, मोहम्मद सिद्दीक नूरी, खिदमत कमेटी चित्तौड़गढ़ के रशीद मोहम्मद, जफर खान, आरीफ मेव मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़