Explore

Search

August 30, 2025 3:37 pm

वननेस वन परियोजना के पांचवें चरण का आयोजन, निरंकारी श्रद्धालुओं ने लगाये 150 से अधिक पौधे

भीलवाड़ा। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण का आयोजन, भीलवाड़ा सहित देशभर के 600 से अधिक स्थलों पर पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। भीलवाड़ा जॉन की क्षेत्रीय संचालक संत हरीचरण ने बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में निरंकारी मंडल के सेवादल व भक्त श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के 150 से अधिक पौधे लगाए गए। साथ ही करीब तीन साल गोद लेकर पेड़ों को बड़ा होने तक इसकी देखरेख भी करेंगे। इस मौके पर समाज से भी सुबोध शर्मा राधेश्याम शर्मा ने निरंकारी मंडल की भुरी-भुरी प्रशंसा की। एंव पर्यावरण के लिए लाभकारी बताया। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि ’‘वननेस वन’’ अभियान केवल हरियाली फैलाने की पहल नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, मानवीय उत्तरदायित्व और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ करने का एक समर्पित प्रयास है। वर्ष 2021 में आरंभ हुआ यह अभियान अब ऐसे हरे-भरे वृक्षों में परिणत हो चुका है, जो लघु वनों का स्वरूप ले चुके हैं। इन वनों में प्रवासी पक्षियों की वापसी और जैव विविधता का पुनरुत्थान यह प्रमाणित करता है कि यह प्रयास केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि प्रकृति के पुनर्जीवन का माध्यम भी बन चुका है। ’वननेस वन’’ परियोजना केवल वृक्षारोपण नहीं, यह प्रकृति, सेवा और सह-अस्तित्व का एक जीवंत आंदोलन है। यह अभियान भविष्य की पीढ़ियों को हरीतिमा से समृद्ध वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का यह संकल्प उन्हें घने, स्वावलंबी वनों में परिवर्तित करने की दिशा में एक ठोस कदम है जिससे आने वाली पीढ़ियाँ भी इस सजीव विरासत से लाभान्वित हों सकेंगी। सेवा करना केवल कर्तव्य नहीं, एक साधना है जिसे निरंकारी मिशन बखूबी निभा रहा है। मीडिया प्रभारी लादूलाल ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में सेवादल की भाई बहन एवं संगत का विशेष योगदान रहा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर