Explore

Search

August 30, 2025 10:51 pm

स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में टीम भावना के आधार पर और सुदृढ़ बनाया जाएगा- सीएमएचओ

भीलवाड़ा। प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक के साथ टीम भावना के आधार पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। जिले की जनता तक राज्य सरकार की जनहितैषी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पहुंचाना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता रहेगी। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), भीलवाड़ा डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। इस दौरान डॉ. शर्मा ने विशेष रूप से मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रमों और जनस्वास्थ्य अभियानों पर बेहतर परिणाम हासिल करने का संकल्प जताया। इससे पुर्व राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (ग्रुप-2) के आदेशानुसार आरसीएचओ डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), भीलवाड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। अब वे अपने नियमित दायित्वों के साथ जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमान भी संभालेंगे। कार्यभार प्रपत्रों पर लेखाधिकारी (एनएचएम) प्रेम प्रकाश भांभी द्वारा हस्ताक्षर कराकर डॉ. शर्मा को सीएमएचओ का कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर अति. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डीपीएम योगेश वैष्णव, प्रशासनिक अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, अति. प्रशासनिक अधिकारी अजिता के.के., सहायक प्रशासनिक अधिकारी हेमेन्द्र सिंह गौड़, व.स. भावना जैन, क.स. नूर मोहम्मद सहित कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर