भदेसर। श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के सभागार में जिला स्तरीय कला महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि रघुवीर सिंह शक्तावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल देवत विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमंत जोशी और सत्यनारायण गर्ग थे। आरपी राम रतन जाट ने बताया कि जिला स्तरीय कला महोत्सव में समूह नृत्य, एकल नृत्य, पारम्परिक कहानी वाचन , द्विआयामी-त्रिआयामी दृश्य कला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागुंड के प्रधानाचार्य रमेश कुमार अग्रवाल इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक थे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल देवत द्वारा प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रभारी शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के व्याख्याता रमेश लक्षकार लक्ष्यभेदी ने किया। आरपी करिश्मा नामदेव, प्रथम सहायक भंवरलाल शर्मा, उमेश कुमार डांगी, नरेश कुमार यादव, सतीश सोलंकी, अशोक वैष्णव, रेणु कुमारी, प्रतिभा कुंवर अरुणा दशोरा ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। आरपी करिश्मा नामदेव ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़