भीलवाड़ा। वीर तेजा दशमी पर शोभायात्रा व वाहन रैली निकालने हेतु गुरुवार को हरणी महादेव परिसर में बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व पार्षद शंकरलाल जाट ने बताया की बैठक में जाट समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा हेतु रूपरेखा तैयार कर कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के समाजसेवी,भामाशाह एवं जाट हॉस्टल जयपुर के संस्थापक विजय पुनिया जयपुर होगें। बैठक में जमना लाल डेरू, रामपूरन जाट, परमेश्वर जाट, सत्तू गुग्गड़, रामेश्वर जाट,लेहरू जाट, उदयलाल सोमरवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजजन मौजूद थे।

