चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रविवार को ग्राम पंचायत सादी के ग्राम लाखा का खेड़ा में नाहर सिंह माताजी मंदिर के कलश स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने हवन में पुर्णाहुती देकर सर्वत्र सुख, समृद्धी व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मथरालाल जाट, भैरूलाल जाट, रतनलाल जाट, चम्पालाल जाट, देवीलाल जाट, नारायणलाल डेयरी, चम्पालाल, नंदलाल जाट, सोनु जाट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़