Explore

Search

July 2, 2025 8:44 am

महारानी अहिल्याबाई जयंती को लेकरपूर्बिया गाडरी समाज की बैठक सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। महारानी अहिल्याबाई की जयंती मनाने को लेकर पूर्बिया गाडरी समाज समस्त चौखला की बैठक खरड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयेजित हुई। बैठक में आगामी 31 मई को आयोजित महारानी अहिल्या बाई जयंती को धूमधाम से मनाने व अधिकाधिक समाजजनों की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अहिल्याबाई के होर्डिंग बनाना, लगाना, रैली का मार्ग निश्चित करना, प्रशासन से आवश्यक अनुमति लेने सहित मार्ग में पानी, स्वागत की व्यवस्था कर, अनुशासनपूर्वक रैली निकले इस हेतु जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। जयंती पर दुपहिया वाहन रैली का आयोजन भी होगा जो खरड़ेश्वर महादेवी मंदिर स्थित अहिल्याबाई चौराहा से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रोड़वेज बस स्टेण्ड, कलेक्ट्री चौराहा होते हुए गौशाला मार्ग पर गुजरेगी। बैठक में प्रदेश संयोजक सरपंच गणेश सांखला भीमगढ़, अध्यक्ष श्रवण पूर्बिया सावा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रतन कांटी, संरक्षक रामरतन चांदखेड़ा, संगठन मंत्री रोशन पांडोली, उपाध्यक्ष भूरालाल घोसुण्डा, प्रवक्ता गोपाल नमो टी स्टाल, गणेशलाल भीमगढ़, उदयलाल हींता, छगनलाल पांडोली, जवाहरमल अर्जुन सावा, राजू पीराना, हीरालाल, हरिराम रानीखेड़ा, ताराचंद पीराना, सत्यनारायण बोरदा, लालूराम नया खेड़ा उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर