
भीलवाड़ा। महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा द्वारा सिटी कॉन्वेंट स्कूल चंद्रशेखर आजाद नगर में लगाए गए 11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला एवं अभिरुचि शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम गायन से शुरू की। मीडिया प्रभारी जितेंद्र बंटिया बताया कि अभिरुचि शिविर के समापन समारोह में प्रांतीय संरक्षक रामेश्वरलाल काबरा, प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमणी एवं शाखा के संरक्षक गोविंद नारायण राठी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। अतिथियों ने शिविर का अवलोकन किया एवं बच्चों द्वारा शिविर मे बनाए गए रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, केलीग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट की सराहना की। शिविर में बच्चों ने बड़े उत्साह से डांस की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा शर्मा का बहुत सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षिकाओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले 150 बच्चों को महाराणा प्रताप शाखा की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सतीश बोहरा ने किया। 11 दिवसीय अभिरुचि शिविर की विस्तृत जानकारी शिविर प्रभारी श्रीमती मोहिनी अग्रवाल ने दी। आभार महिला संयोजिका श्रीमती निशा सेंकड़ा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में शाखा परिवार के कई सदस्यो सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़