Explore

Search

June 21, 2025 1:38 am

उपरली देवली के चावण्ड माता मंदिर पर हुए धार्मिक हवन अनुष्ठान, माहौल हुआ धर्ममय

राजसमन्द। जिले के गलवा ग्राम पंचायत के उपरली देवली गांव के चामुंडा माता मंदिर पर आज हवन अनुष्ठान किए और भगवान की मूर्तियों का अभिषेक करवाया गया। गांव के किशन लाल कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर चावंडा माता के भोपाजी रामचंद्र व गांव के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे सभी लोगों ने बारी-बारी से भगवान को पंचामृत गोमूत्र, गो गोबर से स्नान करवाया और बाद में हवन अनुष्ठान आरती की गई और भगवान का अधिवास किया गया। मूर्ति स्थापना साथ ही चामुंडा माता मंदिर पर कलश स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम पण्डित योगेश शर्मा, घनश्याम पालीवाल के सानिध्य में चल रहा है। इस मौके पर गांव उपरली देवली के समस्त ग्रामवासी व देवली गोवलिया, गलवा के ग्रामीण उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर