Explore

Search

June 21, 2025 1:27 am

खिदमत सोसाइटी का गठन : शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में करेगी सार्थक कार्य

चित्तौड़गढ़। गांधी नगर स्थित गुलमोहर गार्डन में रविवार को मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनो और युवाओ ने मिलकर एक विचार गोष्ठी रखी जिसमें समाज की बेहतरी और जनसेवा के संकल्प के साथ “खिदमत सोसाइटी” का विधिवत गठन किया गया है। यह नवगठित संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए जरूरतमंदों, निर्धनों और उपेक्षित वर्गों की मदद को अपना मूल उद्देश्य बनाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत में मोहम्मद रशीद अब्बासी ने स्वागत उदबोधन दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी प्रबुद्धजनों और युवाओं का स्वागत किया। इसके बाद अवेस अख्तर कूका ने अपने उदबोधन में कहा कि “समाज का सशक्तिकरण तभी संभव है जब शिक्षा, स्वास्थ्य और समान अवसरों की नींव मजबूत हो। हर व्यक्ति की भलाई में ही समाज की समृद्धि निहित है। प्रत्येक व्यक्ति को समाज हित में अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए।” अज़हर नागौरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक समाज तभी तरक्की कर सकता है जब समाज के सभी लोग एक बैनर तले संगठित होकर समाज हित में कार्य करे।

नव नियुक्त सदर रब्बानी खान ने कहा कि मैं समाज की बेहतरी के लिए तन मन धन से पूरी जिम्मेदारी के साथ सेवा करूंगा। सोसायटी समाज के हर वर्ग से सहयोग और भागीदारी की अपेक्षा रखती है।

◆खिदमत सोसाइटी का मिशन है – “सेवा, समर्पण और समानता के साथ एक बेहतर समाज की रचना”। इसके अंतर्गत सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्कूल किट्स, छात्रवृत्तियाँ, निःशुल्क ट्यूशन तथा करियर मार्गदर्शन की सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रियायत दर पर दवाओं का वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम तथा प्राथमिक चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की जाएगी।

संस्था के संस्थापक सदस्यों ने बताया कि खिदमत सोसाइटी न केवल सहायता प्रदान करेगी, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी कार्य करेगी। इसके तहत कौशल विकास कार्यक्रम, महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, और मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशालाएं भी प्रस्तावित हैं।

खिदमत सोसाइटी ने एक विशेष अपील भी जारी की है, जिसमें समाज के हर वर्ग से सहयोग और भागीदारी की भावना से जुड़ने का आह्वान किया गया है। सोसायटी का मानना है कि यदि हर नागरिक समाज की बेहतरी के लिए एक कदम आगे बढ़ाए, तो एक बड़ा परिवर्तन संभव है। इस दौरान सरपरस्त सैय्यद अमानत अली, मोहम्मद इकबाल अब्बासी, शरीफ खान, सैय्यद सलामत अली, मुबारीक नीलगर, शोएब अली आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालन अनवर हुसैन मेवाती ने किया।

सोसायटी के ये पदाधिकारी सरपरस्त मोहम्मद रशीद उर्फ कालू भाई, सैय्यद अमानत अली, मोहम्मद इकबाल अब्बासी (पंचवटी ) शरीफ खान कुम्भानगर और फिरोज़ खान चंदेरिया, सोसायटी का सदर रब्बानी खान को बनाया गया। नायब सदर फिरोज़ खान, नासिर खान और शब्बीर नागौरी को बनाया गया। सेक्रेट्री अवेस अख्तर कूका को बनाया गया। जॉइंट सेक्रेट्री एडवोकेट आरिफ मेव, कैशियर हैदर शेख़, प्रवक्ता सैयद सलामत अली, ऑफिस सेक्रेट्री असलम खान को बनाया गया। सोसाइटी के सदस्य अज़हर नीलगर, मोहम्मद आरिफ छिपा, सैय्यद शोएब अली, वसीम शेख, इरशाद अब्बासी, फरमान मंसूरी, एडवोकेट रियाजत खान, अकरम नीलगर, मोनू खान, जावेद पठान चंदेरिया, हमीद कुरैशी, आसिफ मंसूरी, जाफर खान पंचवटी, अज़हर नागौरी, आसिफ़ हुसैन उर्फ सोनू लौहार, शाहिद खान बोदियाना, अनवर हुसैन मेवाती, इदरिस मंसूरी, फरीद नागौरी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर