Explore

Search

August 30, 2025 11:21 pm

राणा पूजा की वेशभूषा पर टिप्पणी मामला,आदिवासी परिवार ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

राजसमंद। जिले में आदिवासी परिवार के सदस्यों ने आज राणा पूंजा भील की वेशभूषा को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राणा पूजा भील ने हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप का साथ दिया था। आदिवासी भील समाज राणा पूंजा के बलिदान को हमेशा याद करता है और उन्हें अपना आदर्श मानता है। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से राणा पूंजा की वेशभूषा को लेकर अपमानित कर रहे हैं। जबकि 36 कौम के लोगों ने सार्वजनिक चौराहों पर राणा पूजा की प्रतिमा स्थापित की है। ऐसे महापुरुषों के खिलाफ टिप्पणी करके माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर