Explore

Search

July 2, 2025 12:41 am

जणवा समाज श्री चारभुजा नाथ मंदिर मंगलवाड़ चौराहा का द्वितीय पाटोत्सव 5 जून को

डूंगला। अखिल भारतीय जणवा समाज के द्वितीय पाटोत्सव को लेकर तैयारियां एवं रूपरेखा तय युवा अध्यक्ष मुकेश जणवा एवं जुणवा समाज शिक्षा मंत्री मांगी लाल ने बताया कि 4 जून को साय भव्य भजन संध्या होगी बाहर से आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतिया भजनों के माध्यम से देगे एवं उसी दिन भामाशाह सम्मान समारोह भी रखा गया है। 5 जून सुबह प्रातः 8 बजे भव्य कलश एवं शोभा यात्रा डीजे, बैंड एवं घोड़ों के साथ चौराहे के विभिन्न स्थानों मन्दिर से शुरू होकर नगावली रोड़ से होते हुए वापस चौराहा होते हुए उदा महाराज की समाधि स्थल पर अभिषेक करके संम्पन होगी।

युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अरनेड ने बताया की 5 जून को 11 बजे से महाप्रसादी ओस्तवाल वाटिका मे रखी गई है जिसमे सभी आमन्त्रित है एवं कोषाध्यक्ष रमेश जणवा ने बताया की प्रत्येक गाव से गाड़िया की व्यवस्था की गई है जिसमे समाज जन एवं माताएं बहनों के आने मे सहूलियत रहेगी। इस दोरान जणवा समाज खेल एवं शिक्षा मंत्री डॉ मांगी लाल जणवा, कोषाध्यक्ष रमेश जणवा, युवा अध्यक्ष मुकेश जणवा, युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अरनेड, श्याम लाल बिलोदा, भरत भानेज, प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर