Explore

Search

July 2, 2025 12:48 am

खिदमत सोसायटी ने निभाई इंसानियत की मिसाल, लावारिस शव को किया दफन

चित्तौड़गढ़। खिदमत सोसायटी ने मानवता का परिचय देते हुए शहर में बीती रात को एक लावारिस शव (मय्यत) का दफ़न किया। ख़िदमत सोसायटी के प्रवक्ता सैयद सलामत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय चित्तौडग़ढ़ में पिछले 10 दिनों से एक लावारिस शव (मय्यत ) रखा हुआ था जिसकी शिनाख्त की तमाम कोशिशों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी और कोई परिजन सामने नहीं आया तो खिदमत सोसायटी के संरक्षक रशीद मोहम्मद व सोसायटी के सदस्यों ने मृतक की शिनाख्त की जो की गुलजार खान पिता रहमत खान उम्र 70 साल निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ की शिनाख्त हुई। समाजसेवी मोहम्मद इस्माइल मंसूरी ने मृतक (मरहूम) को ग़ुस्ल दिया व मोलाना मोहम्मद अर्शदुल कादरी ने जनाजे की नमाज़ पढ़ाई। सोसायटी के सदस्यों ने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार बूंदी रोड़ स्थित कब्रिस्तान में शव का दफ़न किया और मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ की। सोसाइटी के अध्यक्ष कोसर रब्बानी खान ने बताया कि उनका उद्देश्य न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि बेसहारा मरहूम की तदफीन का काम करना भी हैं। इस दौरान सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी और मेंबर मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर