Explore

Search

July 2, 2025 5:53 am

ऑपरेशन सिंदूर के तहत फायर फाइटर के सेवा कार्य पर खिदमत सोसाइटी ने किया स्वागत

चित्तौड़गढ़ पिछले दिनों सरहदी जिले बाड़मेर में चले ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेती स्थित फायर स्टेशन के 17 फायर फाइटर दल द्वारा सरहदी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाने पर खिदमत सोसाइटी द्वारा गरिमामय स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम फायर स्टेशन सेती में आयोजित किया गया। प्रवक्ता सैयद सलामत अली ने बताया कि इस दौरान खिदमत सोसाइटी के सेक्रेट्री अवेस अख्तर कुका ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि फायर फाइटर दल ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत बाड़मेर के सरहदी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाई है। खतरनाक हालातों में अपनी जान की परवाह किए बिना 19 दिनो तक सेवा दी । हमें इन पर फख्र है। इन जांबाज़ों की सराहना करते हुए खिदमत सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर रब्बानी खान ने कहा, “हम इन सच्चे नायकों को सलाम करते हैं जिन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जनसेवा का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे लिए केवल एक अभियान नहीं, बल्कि मानवता और देश के समर्पण की मिसाल है।”

इस अवसर पर फायर फाइटर दल के सदस्यों को उपरना पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सोसाइटी के संरक्षक रशीद मोहम्मद, सैय्यद अमानत अली, फिरोज़ खान चंदेरिया, शरीफ खान, अध्यक्ष कौसर रब्बानी खान, सेक्रेट्री अवेस अख्तर कुका, नायब सदर फिरोज़ खान, नासिर हुसैन, कैशियर हैदर शेख़, ज्वाइंट सेक्रेट्री एडवोकेट आरिफ़ मेव,प्रवक्ता सैय्यद सलामत अली, अजहर नागौरी,सैय्यद अकरम अली, शाकिर खान, वसीम खान आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर