Explore

Search

June 22, 2025 4:56 am

सड़क हादसे में एक की मौत, महिला समेत तीन घायल

शाहपुरा। रायला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा रायला से शंभुगढ़ जाने वाली सड़क पर स्थित ईरांस भेरूनाथ मंदिर के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे के आसपास दो बाइकों की तेज गति में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार नानू गुर्जर निवासी खारडी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार महिला और एक अन्य युवक को भी चोटें आईं। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए रायला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नानू गुर्जर की हालत गंभीर देखते हुए उसे भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर किया लेकिन रास्ते में ही सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों में एक महिला और एक युवक शामिल हैं, जिनका इलाज रायला में चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक नानू गुर्जर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने शासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर