

चित्तौड़गढ़। बूंदी रोड़ स्थित गाज़ी बादशाह दरगाह पर काजी-ए-शहर हाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने अंजुमन मिल्लत ए इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ की ओर से ईदुल अजहा के दिन की गई बेहतरीन व्यवस्था, बेहतरीन सजावट, नमाजियों के लिए ठंडे पानी, छांव के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए मंगलवार 10 जून को सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन सहित पूरी केबिनेट मेंबर्स की दस्तारबंदी और माला पहना कर मुंह मीठा करा इस्तकबाल कर हौंसला अफजाई की। इस दौरान काजी-ए-शहर की ओर से अंजुमन मिल्लत ए इस्लामिया संस्थान की पूरी केबिनेट मेंबर्स को परिंडे भी वितरित किये गये।
अंजुमन सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन और सेक्ट्री हाजी ईरशाद अली ने भी काजी-ए-शहर की यौमे पैदाइश के मौके पर उनका माला पहना कर मुबारक बाद पेश की। इस दौरान गाज़ी बादशाह दरगाह कमेटी के सदर हाजी जुल्फिकार छीपा, मौलाना जूबेर, हाजी इस्माईल मंसूरी, अंजुमन के सरपस्त हाज़ी सैय्यद इरफान अली, मोहम्मद खान, खिज्र खान, नायब सदर मो. अली छीपा, अब्दुल वहीद मुल्तानी, हाजी हुसैन नीलगर, कोषाध्यक्ष अल्लानूर खान, लीगल एडवाइजर आरिफ अली एडवोकेट, गुलशेर अली, अफजल सरकार, जॉइंट सेक्ट्री आसिम छीपा, प्रवक्ता अहसान पठान, सैय्यद मकसूद अली, मुबारक खान, अंजुमन स्कूल अध्यक्ष अहसान अशरफी, रमजान खान, इब्राहीम छीपा, इकबाल खान, सिद्दीक खान, लियाकत अली शोरगर, यूसुफ छीपा फैयाज खान, अशफ़ाक छीपा, इमरान अली सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे। संचालन आरिफ अली एडवोकेट ने किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़