Explore

Search

July 2, 2025 4:42 am

वैदिक शिक्षण शिविर में बटुकों को बताया ज्योतिष ज्ञान

राजसमन्द। जिले के भावा में चल रहे वैदिक शिक्षण शिविर में गुरुवार को पंडित वीरेंद्र शर्मा ने प्रातः कालीन संध्या में संध्या उपासना या पाठ के समय लिए जाने वाले विनियोग जल को कहां विसर्जित करना चाहिए। तथा अगर उस जल का स्पर्श हो जाने पर प्रायश्चित के लिए एक बार चंद्रायण व्रत करना पड़ता है। तब जाकर उस दोष से मुक्ति पाते हैं। तथा इस बारे में जानकारी देकर बटूको समझाया ओर चंद्रायण व्रत कैसे करना चाहिए ओर बटुकों को प्रशिको द्वारा विभिन्न प्रकार के जयोतिष ज्ञान का दिया जा रहा है जिससे बटुक बड़े चाव के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
संध्या वंदन में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष गोविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन,सचिव विष्णु कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, भरत खंडेलवाल,ओम प्रकाश शर्मा, विकास पारीक, पूर्णेश पारीक, प्रदीप शर्मा, गणपत शर्मा, कन्हैया लाल, हरीश, आयुष, किशन पालीवाल, राजेश पारीक आदि आचार्य उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर