Explore

Search

July 9, 2025 6:42 pm

प्रशासन

हाफिज-ए-कुरान बनने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने इस्तकबाल किया

चित्तौड़गढ़। बिगोद कस्बे के मोहम्मद वसीम नागौरी लोहार के कुरान हाफिज बनने पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार के नेतृत्व में शुक्रवार को लोहार समाज के जमात खाने में दस्तारबंदी कर साथ ही मुबारकबाद पेश की।
हाफिज-ए-कुरान मोहम्मद वसीम ने बताया कि कुरान मुकम्मल करने में उनको 3 वर्ष लगे। साथ ही मदरसे के मुफ्ती मौलाना नौशाद का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने यह पढ़ाई मदरसा नागौरी लौहार में पूरी की। मुफ्ती मौलाना नौशाद ने बताया कि अब तक 8 वर्षों में कम से कम 16 से 17 जनों ने हाफिज ए कुरान की डिग्री हांसिल की है। हाफिज-ए-कुरान मोहम्मद वसीम ने देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआ मांगी।
मुबारक हुसैन, सिद्दीक भाई, फैयाज, पटवारी, बलवंत भाई, अब्दुल सलाम, अल्ताफ, अब्बास, इमरान, जब्बार भाई, आसिफ, आजाद हुसैन, उस्मान, इकबाल, उमर फारूक, आफताब, सोनू, मोहसिन, इरफान, शाकिर, मोहम्मद हुसैन, आलम, साबिर, आबिद हुसैन आदि ने हाफिज कुरान बनने पर मुबारकबाद दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर