Explore

Search

July 2, 2025 3:02 am

18 जून को हकीम खान सूरी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

शहीद हकीम खान सूरी स्मृति संस्थान
शहीद हकीम खान सूरी स्मृति संस्थान की बैठक निकुम्भ में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 18 जून को हल्दीघाटी युद्ध दिवस को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तथा मेवाड़ के लिए बलिदान होने वाले पठान सेनापति हकीम खान सूरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देशभक्ति भावना, राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाले विभिन आयोजन किये जायेंगे। बैठक में संस्थान के विभिन पदाधिकारी मोजूद थे। संस्थान के सयोजक इस्तियाक सर सतीखेड़ा, अध्यक्ष जाकिर खान सतीखेड़ा, सहसयोजक असलम खान सतीखेड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. असलम मंसूरी निकुम्भ, सचिव शंकर मेघवाल बिलड़ी, सहसचिव मुस्ताक सतीखेड़ा कोषाध्यक्ष फारुख मोहम्मद शेख निकुम्भ, प्रवक्ता मुकेश सुथार निकुम्भ, क़ानूनी सलाहकार शम्भू मेघवाल बिलड़ी, बैठक प्रभारी आजम खान पठान सतीखेड़ा तथा अन्य कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर