Explore

Search

July 1, 2025 9:10 pm

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने किया बालश्रम मुक्त पोस्टर का विमोचन

चित्तौड़गढ़। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत एवं चितौडगढ सांसद सी.पी. जोशी ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर बालश्रम मुक्त चित्तौड़गढ़ अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने बताया कि जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, चितौडगढ के निर्देशानुसार जिले मे बालश्रम निषेध जागरूकता हेतु संस्थान द्वारा तैयार किये गये बालश्रम मुक्त चितौडगढ अभियान के पोस्टर का विमोचन करते हुए प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश को हमें बालश्रम से मुक्त कराना है एवं इस कार्य में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आकर प्रभावी भूमिका का निर्वहन करना होगा। सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि हमे अपने-अपने क्षेत्र के सभी बच्चों को विद्यालय मे प्रवेशित करवाकर उन्हे शिक्षा से जोडना है ताकि कोई भी बच्चा बालश्रम की ओर प्रवृत नही हो। इस हेतु हमे सतत् प्रयास करना होगा एवं सभी को बालश्रम के विरूद्व जागरूक भी करना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी,
जिला महामंत्री रघु शर्मा, देवी सिंह राणाव, पूर्व जिला अध्यक्ष मिठुलाल जाट, आई. एम
सेठिया, कर्नल सिंह काकरवा, सी.पी नामधराणी, मनोज पारीक, सुधीर जैन, नन्द किशोर।लौहार, शुभम सुखवाल, ओमप्रकाश सुखवाल, प्रभा आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर