Explore

Search

July 1, 2025 9:14 pm

कायमखानी समाज ने नवाब कायम खां के 606वें शहादत दिवस पर किया सेवा कार्यों का आयोजन

शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। शाहपुरा में कायमखानी समाज द्वारा अपने बानी हजरत दादा नवाब कायम खां साहब (र.अ.) के 606वें यौम-ए-शहादत के मौके पर रविवार को विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज ने श्रमदान, कुंड की सफाई, फल वितरण और मूक पशु-पक्षियों की सेवा कर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम की शुरुआत मस्जिद कायमखानियांन में कुरानखानी से हुई, जहां शहर काजी सैयद शराफत अली की अगुवाई में नमाजियों को परिंडे वितरित किए गए। काजी साहब ने तकरीर में पक्षियों की सेवा को इंसानियत की बुनियादी जरूरत बताते हुए इसे रोजाना की जिंदगी में अपनाने की अपील की। इसके पश्चात, खान जी कुंड पर जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी के नेतृत्व में समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों ने मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। कुंड की सफाई में शामिल लोगों ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए हर साल ऐसे आयोजन की आवश्यकता जताई।

इसी क्रम में कलिजरीगेट स्थित भील बस्ती के बच्चों को फल वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। वहीं ईदगाह के पास चैराहे पर मूक जानवरों के लिए हरे चारे का वितरण किया गया। यह चारा वितरण सप्ताह भर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में मस्जिद में नवाब कायम खां साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। साथ ही देश में अमन, चैन और भाईचारे के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर हाजी चांद खां कायमखानी, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खां कायमखानी, हाजी मुमताज खां, बुंदे खां दुल्हेखानी, जीवण खां, शौकत खां कायमखानी, चिरांग खां कायमखानी, रफीक खां, फिरोज खां दुल्ेखानी, इरफान खां, इकबाल खां, रफीक मंसूरी, राजू खां, सैयद साहीद अली, आयमन, ईलीयास खां कायमखानी के अलावा कुंड के श्रमदान के मौके पर नूर मोहम्मद खां कायमखानी, गोरू खां कायमखानी, सलीम खां, आरीफ शाह, मुंशी मंसूरी, पप्पू खां कायमखानी, संजय खा, ईमरान, गोरू खां भीमपुरा, सलमान खां, फल वितरण में शरीफ खां, शबबीर खां कायमखानी, सलीम खां कायमखानी, नूर मोहम्मद मलवाण, ईरफान, सलमान, राजू खां आदि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर