Explore

Search

July 9, 2025 5:54 pm

प्रशासन

एनएसयूआई ने अहमदाबाद प्लैन हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा एनएसयूआई NSUI परिवार के सदस्यों ने शनिवार को स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

गत 12 जून गुरुवार को दोपहर में गुजरात के अहमदाबाद में उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया यात्री विमान के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से उससे हुई दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की गई व श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उक्त विमान से दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए भी एनएसयूआई परिवार द्वारा शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। एनएसयूआई परिवार के सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाएं करते हुए इस असीम दुख को सहन करने व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर भंवर सिंह शक्तावत, राघव लड्ढा, समकित जैन, राजू धाकड़, भूपेंद्र टांक सूरज मीना,धु्रव टाक, महिपाल सिंह, बलराम धाकड़,दयाल शात्री,अनस अली, नीरज धाकड़,हरिकिशन माली, लोकेन्द्र सिंह राणावत, जगपाल सिंह राणावत,दीपेश, राजेंद्र, चिनशा  वर्मा,पूनम शर्मा , अर्चना अहीर, पायल प्रजापत, आंचल जाट, नैना जाट, सुमन जाट, फरजाना खान, दुर्गा कुमावत, आकांक्षा भट्ट राधिका अहीर एवं डिम्पल सुथार छात्र  उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर