चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया जा रहा हैं जिसके तहत भारत के सभी केंद्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महावीर इंटरनेशनल के सेवा प्रकल्पों को आमजन तक पहुंचने का कार्य रथ यात्रा द्वारा किया जा रहा हैं। इसके तहत यात्रा का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ तथा महावीर इंटरनेशनल देशना के वीर वीराओं द्वारा कलेक्ट्रेट सर्किल पर रथ का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रथ को नगर के प्रमुख चौराहा पर व नगर में भेज कर महावीर इंटरनेशनल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जोन सचिव वीर प्रवीण जैन द्वारा रथ यात्रा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर देशना केंद्र के चेयरमैन वीरा सुनीता सिसोदिया संस्था के वरिष्ठ सदस्य वीर सीएम रांका व हस्तीमल चौरडिया ने जिले में चल रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के सचिव वीर चंद्र प्रकाश जैन, नवनीत मोदी वीर अशोक सेठिया वीर राजेंद्र संचेती वीर दिनेश खंडेलवाल, वीर वीरा उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़