चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ की बैठक खरड़िया महादेव में अध्यक्ष नारायणलाल राजपूरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें समाज हित में कई महत्वपूर्ण निणर्य लिये गये। अध्यक्ष नारायण लाल राजपूरिया ने बताया कि बैठक में समाज में फिजुल खर्ची बंद हो इसके लिए मृत्युभोज पर नियंत्रण के साथ ही ससुराल व ननिहाल पक्ष के कपड़े ही रखे जाने, मौसर करने के बाद बहन-बेटियां के जमीन विवाद का निपटान कैसे हो, शराब बंद करने, बाल विवाह नहीं करने तथा शादी में डीजे पर पाबन्दी होगी अन्यथा 11 हजार जुर्माना होगा। समाज में फिजूल खर्ची को बचा कर बालक-बालिका की शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया। समाज का नूता 100 रुपये से ऊपर ही डालना अनिवार्य किया गया वहीं बालक-बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए घर-घर सम्पर्क कर जागरूक करने, समाज के लोगों को इन्दिरा आवास, खाद्य सुरक्षा जैसी कई सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के प्रयास करने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ के भील समाज को टीएफसी के फायदे मिल सके इस उद्देश्य को लेकर आने वाले समय में समाज का एक बड़ा सम्मेलन रखे जाने पर विचार विमर्श हुआ जिसमें सरकार के किसी बड़े जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मोहनलाल जलकी, कन्हैयालाल भटवाड़ा, हीरालाल धांकलिया का खेड़ा, मनोहरलाल ऐराल, शंकरलाल घाघसा, पृथ्वीराज गिलुण्ड, भेरू भोपा हटीपुरा, उदयलाल गिलुण्ड, रणजीत रिठोला, सूरजमल घटियावली, शांतिलाल गिलुण्ड, डालचंद बामनिया, गणेशलाल बड़ोदिया, देवीलाल भिल्याखेड़ा, रतनलाल सेमलपुरा, कालुलाल अभयपुर, भगवान महाराज सबरी आश्रम झलकी सहित कई गांवों के पंच पटेल, महिला, पुरुष, युवा मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़