Explore

Search

July 2, 2025 12:28 am

श्रीरुढ़गढ़ बालाजी में गोबर से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना, गो रक्षार्थ यज्ञ में भक्ति का उमंग

बेगूं। श्रीरुढ़गढ़ बालाजी धाम में चल रहे 12 वर्षीय गो रक्षार्थ श्रीराम महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार को एक विशिष्ट धार्मिक आयोजन हुआ, जिसमें गाय के गोबर से निर्मित श्री गणेशजी की प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भजन-कीर्तन के साथ विधिवत रूप से यज्ञशाला में स्थापित की गई।
रायता पंचायत के ग्राम उत्थेन स्थित एडिया बांध के समीप श्रीरुढ़गढ़ बालाजी मंदिर परिसर में यह अनूठा आयोजन हुआ। प्रतिमा स्थापना का नेतृत्व हनुमानगढ़ कृषि उपज मंडी के सचिव पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने किया। यज्ञ कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ ने श्री गणेश प्रतिमा को सिर पर उठाकर यज्ञशाला तक ले जाकर भक्तिभाव से स्थापना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी हरिप्रसाद आमेटा के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद बेगूं अध्यक्ष राजकुमार लक्की, श्रीदेव गोशाला अध्यक्ष व पूर्व सरपंच जगदीश चन्द्र धाकड़, शांति लाल शर्मा, मोहन लाल धाकड़, कैलाश चन्द्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कमलेश शर्मा, बबलू शर्मा, शिवानंद सारस्वत सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे।
पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि महायज्ञ के तहत प्रतिदिन यजमानों द्वारा आहुतियां दी जा रही हैं तथा अखंड रामायण पाठ चल रहा है। आगामी गुप्त नवरात्रि से गो रक्षार्थ लक्ष्य चंडी अनुष्ठान आरंभ किया जाएगा। गोशाला अध्यक्ष जगदीश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीदेव गोशाला में वर्तमान में 340 गोवंश की सेवा की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पंडित विष्णु दत्त शर्मा की प्रेरणा से शीघ्र ही गोशाला में गोबर से गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिससे धार्मिक भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर