Explore

Search

July 2, 2025 1:10 am

जोगणियां माता शक्तिपीठ परिक्षेत्र में निर्माणाधीन नवग्रह, नक्षत्र वाटिका में नवग्रह, नक्षत्रों के वृक्ष रोपित करने के कार्य का शुभारंभ


जोगणियां माता (रामप्रसाद वैष्णव)।
श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के संस्थापक महोदय स्वर्गीय भंवर लाल जी जोशी की पुण्य तिथि के उपलक्ष में शक्तिपीठ संस्थान के पदाधिकारियों और वेद विद्यालय के आचार्य, बटुकों द्वारा नवग्रहों के वृक्ष एवं अभिजित सहित 28 नक्षत्रों के वृक्ष लगाने हेतु भूमि पूजन किया गया जो कि शतभिषा नक्षत्र में सायं 6 बजे हुआ। श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी ने बताया कि इस समग्र ब्रह्माण्ड पर ग्रहों, नक्षत्रों का प्रभाव है हर एक नक्षत्र तारों के समूह की विशेष स्थिति एवं आकृति से बना है जिनसे विशेष ध्वनि एवं ऊर्जा निरंतर प्रवाहित होती रहती है प्रत्येक नक्षत्र के चार चरण माने गए हैं तथा सभी नक्षत्रों के देवता , आकृति, वाहन, स्वरूप,वर्ण, त्रिमूर्ति,ग्रह, पक्षी, गण एवं वैदिक मंत्रों को इस वाटिका में संरक्षित करने हेतु शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा तथा ग्रहों के वृक्षों हेतु नवग्रह वाटिका में नवग्रह मंडल के मध्य वृक्षा रोपित का कार्य शुभारंभ हुआ एवं नवग्रहों की परिक्रमा में नक्षत्रों के वृक्ष लगाए जा रहे हैं और श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ में आने वाले भक्तगण शिलालेख पर लिखे मंत्रो को पढ़कर ग्रहों नक्षत्रों की स्थिति को समझकर नवग्रह एवं नक्षत्रों की आराधना कर सकते है एवं ग्रहों, नक्षत्रों के बारे में सामान्य जानकारी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कर सकेंगे। नक्षत्र ज्योतिष के अनुसार समस्त जीवों के जीवन, शरीर एवं प्राण पर ग्रहों, नक्षत्रों का अलग अलग स्थान पर विशेष प्रभाव रहता है जो कि यहां वाटिका का अवलोकन कर सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वाटिका के सम्मुख श्री जोगणियां माताजी का मनोहर चित्र मंदिरनुमा लोहे की छतरी में लगाया जाएगा जो कि अद्भुत दर्शनीय होगा। विशेषतौर से श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ गौशाला के समीप होने से इसकी महिमा में ओर भी वृद्धि हो जाती है। आने वाले दिनों में शीघ्र ही प्रगतिरत कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्त कार्य संस्थान के शंभू लाल जी आमेटा की देखरेख में हो रहा है । इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रेमचंद जी धाकड़, कन्हैया लाल मेवाड़ा, रमेश गुर्जर, धनराज छिपा, सुरेन्द्र मीणा, सूरजमल गुर्जर, प्रेमचंद धाकड़ (उमर), महेंद्र सोलंकी, प्राचार्य नारायण लाल शर्मा उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर