Explore

Search

November 8, 2025 11:28 pm

अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर की अनोखी पहल,सात परिवारों को मिली 50 हजार की एफडी

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर द्वारा समाज में घटती जनसंख्या दर को लेकर एक अभिनव निर्णय लेते हुए समाज में तीसरी संतान होने पर प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार रुपये की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को भीलवाड़ा स्थित इन्द्रप्रस्थ टॉवर सब्जी मंडी में आयोजित समारोह में सात माहेश्वरी परिवारों को यह प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।
समारोह में पुष्कर सेवा सदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा के निर्देशन में यह एफडी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश कोठारी, सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कचौलिया, संजय जागेटिया, रमेश राठी, मनोहरलाल अजमेरा, कृष्णगोपाल सोडानी, लक्ष्मीनारायण काबरा, अशोक चेचाणी, पंकज पोरवाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
इस योजना के तहत जिले के काछोला, पिपलून्द, आरजिया और भीलवाड़ा शहर से तीसरी संतान वाले परिवारों ने भाग लिया। सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़ ने बताया कि यह निर्णय संस्था की वार्षिक साधारण सभा में समाज की घटती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। योजना का उद्देश्य समाज में बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना और तीसरी संतान को अपनाने वाले परिवारों को प्रोत्साहित करना है।
पुष्कर ट्रस्ट द्वारा संचालित यह योजना वर्तमान में प्रभावी है, जिसके तहत पात्र परिवार आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ट्रस्ट पूर्व में भी विधवा पेंशन, भोजनशाला संचालन, भवन निर्माण तथा विभिन्न जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर