Explore

Search

July 2, 2025 12:10 am

हथियाना में ज्योति कलश यात्रा का स्वागत

कपासन। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में स्थापित अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूर्ण होने व गुरु माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। यह ज्योति कलश रथ यात्रा कपासन तहसील का भ्रमण कर हथियाना गांव पहुंची। हथियाना ग्राम के ग्रामवासियों एवं भारत विकास परिषद द्वारा यहां पारंपरिक मेवाड़ संस्कृति के अनुसार यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसी के क्रम में भारत विकास परिषद के दक्षिण प्रांत के पर्यावरण संयोजक बादशाह सिंह एवं परिषद परिवार के सदस्य मांगी लाल नायक, संपत सुथार, गोपाल काबरा, शांतिलाल, जिला सह समन्वयक आशा जोशीने गायत्री परिवार से लक्ष्मी लाल, रमेश पुरोहित, गोपी लाल, शंभू लाल, रामेश्वर शर्मा, किशन लाल जाट का स्वागत मेवाड़ी संस्कृति के अनुसार ऊपरना के साथ किया गया। आशा जोशी स्थानीय वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक भाविप जिला सह समन्वयक एवं ग्रामीण महिला एवं बालिकाओं ने ज्योति कलश यात्रा के रथ के दर्शन कर पूजन किया। इन गांव में गायत्री परिजनों ने ग्रामीणों को दहेज, नशा, जुआ, सट्टा जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। मां गायत्री के प्रति श्रद्धा और धर्म जागरण का संदेश दिया। चर्चा के बाद तय हुआ कि शनिवार को यात्रा कपासन में रात में दीप यज्ञ कर लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देकर जागरूक किया जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर