चित्तौड़गढ़। जीवदया सेवा प्रकल्प की शुरुआत के तहत आज ललित बोहरा एवं प्रमिला बोहरा के विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर परिवारजन के सौजन्य से जैन सोशल ग्रुप 84 चित्तौडगढ़ द्वारा जीवदया के कुछ कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के तहत लालजी खेड़ा स्थित नंदिनी गौशाला में गायों के लिए चारा वितरण किया गया। तत्पश्चात् सांवलिया चिकित्सालय स्थित भोजन शाला में 95 मरीजों के परिचारकों के लिए खाने का प्रबंध किया गया। सेवा प्रकल्प में अध्यक्ष रोशन लोढा, संस्थापक अध्यक्ष गौतम पोखरना, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन एवं संस्था के अभय बोहरा, नवनीत मोदी, संजय लोढा, अशोक सेठिया, राकेश मेहता, सुनील भड़कतिया, महावीर गांग ,राजेंद्र संचेती, अनिल ढढा, संगिनी संस्थापक अध्यक्ष आजाद सरुपरिया, जयश्री कूदाल, चंदा भड़कतिया, रेखा लोढ़ा, लीला बोहरा, चन्दा नाहर, प्रभा गांग, सरोज श्रीश्रीमाल, रुचि बोहरा, दिव्या भडकतिया ने भाग लिया। जैन सोशल ग्रुप ने युगल को शुभकामनाएं देते हुवे परिवार के इस पुनीत कार्य हेतु जीव दया प्रकल्प चुनने एवं इस निमित सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़