चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित भगवती बालगृह बस्सी में आयोजित अभिरुचि शिविर में लक्ष्मी नाथ श्रमदान समिति के सदस्य रमेश जागेटिया, प्रहलाद भुत, हरीश उपाध्याय, नमन, रेणू जागेटिया, गायत्री भुत सभी ने शिविर का अवलोकन करते हुए दीप प्रज्वलन कर शिविर के महत्व पर संस्था की प्रशंसा की एवं जानकारी ली। सभी सदस्यों द्वारा इस प्रकार के शिविर को बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए बच्चों में छिपे हुनर को निखारने का माध्यम बताते हुए अगले शिविर में आम बालकों को भी जोड़ने के लिए संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा को आग्रह किया जिसे संस्थान के अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया की आगामी शिविर में बस्सी ग्राम के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिविर से जोड़ने का प्रयास करेंगे। श्रमदान समिति के सदस्यों द्वारा संस्थान को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं बच्चों के लिए हर तरह से सहयोग करने का विश्वास दिलाया। संचालन करते हुए श्रीमती विमला प्रजापत ने शिविर एवं संस्थान की अन्य गतिविधियों के बारे में भी सदस्यों को अवगत करवाया। इस अवसर पर संस्थान की सचिव भगवती शर्मा, निर्देशक निखिल ओझा, शिविर प्रभारी विजेंद्र सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया साथ ही साथ पंकज पाराशर, राहुल सुथार, शहनाज बानो, मीना कंवर, पुष्पा कंवर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़