
चित्तौड़गढ़। चूरू लोकसभा से सांसद राहुल कसवा के चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरु लाल जाट के नेतृत्व में साफा उपरना ओढ़ा कर शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, डेयरी चैयरमैन व बड़ीसादड़ी से प्रत्याशी रहे बद्री जाट जगपुरा, प्रकाश जाट, संगठन सचिव महेंद्र शर्मा, चित्तौड़गढ़ यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सुनील जाट सहनवा, लोकेश जाट धमाना, मनोज धाकड़ एवं युवा साथी साथ उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़