Explore

Search

July 2, 2025 1:17 am

मां काली के दर्शन फिर से शुरू, भीलवाड़ा के मसाणिया भैरवनाथ मंदिर में अम्बुवाची पर्व संपन्न

भीलवाड़ा। शहर के श्री मसाणिया भैरवनाथ मंदिर पंचमुखी मोक्ष धाम में चल रहे अम्बुवाची पर्व के विशेष अनुष्ठान आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। इसके साथ ही, मां काली के भक्तों के लिए उनके दर्शन अब फिर से शुरू हो गए हैं, जो पिछले तीन दिनों से बंद थे। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि अम्बुवाची पर्व के चलते मां श्मशान काली का दरबार तीन दिनों के लिए बंद रखा गया था, ताकि विशेष रात्रि अनुष्ठान संपन्न किए जा सकें. मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने जानकारी दी कि इन अनुष्ठानों का महत्व असम के प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी मंदिर के समान है, और इन्हीं परंपराओं के तहत दर्शन बंद रखे गए थे। अनुष्ठान संपन्न होने के बाद, मां कामाख्या देवी के यहां से लाया गया सिंदूर भक्तों के बीच वितरित किया गया। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अनुष्ठान को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। अब भक्तगण पहले की तरह मां काली के दर्शन कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर