Explore

Search

July 16, 2025 7:48 am

सांवरियाजी में श्रद्धालुओं पर पुलिस एवं सिक्युरिटी गार्ड ने बरसाई लाठियां, जन आस्था पर सीधा हमला : जाड़ावत

चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ के सांवरिया जी मंडफिया की प्रसिद्धि प्राप्त होने से लगातार दर्शन के लिए मौके मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की इस दौरान मंगलवार शाम एवं बुधवार को भी बडी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे जहा कॉरिडोर में भीड़ को काबू में करने के लिए श्रद्धालुओं पर जमकर लाठियां भांजी गई, इस घटना के लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशियल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें श्रद्धालुओं पर पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस एवं सिक्योरिटी गार्ड के जवान लाठीचार्ज करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा की श्री सांवरिया सेठ चितौड़गढ़ जिले का एक विश्व विख्यात धार्मिक स्थल एवं आस्था का केंद्र है जिसकी ख्याति बढ़ने से दर्शन करने बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंचे है मंगलवार और बुधवार को भी भारी संख्या में भीड़ के रूप में श्रद्धालुओ की बड़ी तादाद कॉरिडोर में कतार के रूप में मोजुद थी, अव्यवस्था के चलते भीड़ को कंट्रोल करने में नाकाम रही पुलिस एवं सिक्योरिटी गार्ड के जवानों ने श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी जो जन भावनाओ के विरुद्ध होकर जन आस्था पर सीधा हमला प्रतीत होता है लाठीचार्ज की घटना से कॉरिडोर में भगदड़ मच सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन से चार सिक्योरिटी गार्ड श्रद्धालुओं पर दनादन लाठियां बरसा रहे हैं जिससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें आई है, इस घटना इससे साफ है कि कहीं न कहीं प्रशासन की ओर से भीड़ को कंट्रोल करने की व्यवस्था में कमियां थी, जबकि यह मालूम है कि हर माह की अमावस्या, कृष्ण जन्माष्टमी, जलझूलनी एकादशी से लेकर सावन भादवा महीने तक श्री सांवरिया जी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं। भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जाती है किंतु यह घटना पूरी तरह लापरवाही की है नवगठित बोर्ड एवं प्रशासन को अव्यवस्थाओं को सुधारने पर जोर देना चाइए अव्यवस्थाओं को लेकर आम श्रद्धालुओ में भारी रोष व्याप्त है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर