कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर इस्लामी नये साल 1447 हिजरी, नौ चंदी जुमेरात पर जायरीने दीवाना का सैलाब उमड़ पड़ा। 25 मोहरर्म सोमवार को पेश होगा अलम शरीफ।
दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के ऑफिस सैक्रेट्री शफी मोहम्मद छीपा के अनुसार गुरूवार को सुबह से ही जायरीन का आना शुरू हो गया। दर्शन हेतु लम्बी-लम्बी कतारे लगी अहाता ए नूर में महफिले मिलाद का प्रोग्राम हुआ एवं कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश किए। मेला ग्राउण्ड मे 300 से उपर दुकाने लगी। सांयकाल चिराग बत्ती के समय मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की तो आमीन-आमीन की सदा से दरगाह परिसर गूंज उठा।


◆तीन दिवसीय 84वां उर्स एक अगस्त से
हजरत दीवाना शाह दरगाह शरीफ कपासन पर 25 मोहरर्म सोमवार 21 जुलाई को आस्ताना ए आलिया एवं बुलन्द दरवाजा पर बाद नमाज़े असर के अलम शरीफ पेश करने की रस्म अदा की जाएगी। 6 सफर से 8 सफर तक, एक अगस्त से उर्स शुरू होकर 03 अगस्त को कुल की फातिहा के साथ 84 वां उर्स सम्पन्न होगा।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़