Explore

Search

July 2, 2025 12:58 am

लघु उद्योग भारती महिला इकाई की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी एक से, हुआ भूमि पूजन

भीलवाड़ा। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आगामी 1 और 2 जुलाई को अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्वयं सिद्धा 2025 मेले का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा ने बताया कि मेले हेतु हरिसेवा धाम के पूज्य महंत हंसाराम महाराज के कर कमल से भूमि पूजन संपन्न हुआ। हंसाराम महाराज ने कहा कि मातृशक्ति के इस तरह के प्रयासों से समाज स्वावलंबन को बल मिलेगा। लघु उद्योग भारती की सचिव फेयर कन्वीनर नेता बंसल ने बताया कि मेले की तैयारी जोरों पर है। फेयर में लगभग 25 से अधिक उत्पादों की 65 से अधिक स्टॉल रहेगी। फेयर में दौरान 1 जुलाई को शाम 4.00 बजे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के सानिध्य में महिला सशक्तिकरण एवं स्वदेशी पर सेमिनार का आयोजन रहेगा। जिसमें भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान की डायरेक्टर एवं वैज्ञानिक डॉक्टर श्रीमती मीना मिश्रा द्वारा विषय रखा जाएगा। मेले के उद्घाटन सत्र में भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत संधू एवं धर्मेंद्र सिंह यादव तथा समापन में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री घनश्याम ओझा उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में चंदा मूंदड़ा, विमला मुनोत, रेखा इनानी, आशा सोमानी, शोभा डाड, सरिता काबरा, रक्षा जैन, सरिता अग्रवाल, प्रियंका बागरी, अंजना तोशनीवाल, गुड्डी काबरा, आशा अग्रवाल, रीटा गोयल, वीना मोदानी, रीना डाड, प्रिया कोठारी, शिखा भदादा, ऐश्वर्य अग्रवाल, सोनल भदादा, सुमित्रा हूरकूट, ममता चालना, स्नेहा जाखेटिया एवं भीलवाड़ा एवं ग्रोथ सेंटर इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर