राजसमंद। जिले में आज के दिन एकमात्र आमेट कस्बे में ही जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पारंपरिक आभूषण वेस्टन में सजी सवारी महिला एवं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में पैदल चलते हुए जयकारे लगाए। रथ यात्रा की शुरुआत में साधु संतों ने रथ का विधि विधान से पूजन किया।वही भगवान जगन्नाथ के रथ को स्थानीय श्रद्धालुओं ने रस्सी से खींचकर नगर भ्रमण करवाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ रथ यात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की।श्रद्धालुओं नें जय जगन्नाथ के नारों से पूरे कस्बे को गूंजायमान कर दिया। इस आयोजन में आमेट के नगर वीडियो सहित आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथ यात्रा के दर्शनार्थ पहुंचे। कस्बे में भारी भीड़ के चलते बाजार पूरी तरह से बंद रहे वहीं डीएसपी और थाना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाता भी चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया। नगर के प्रमुख मार्गो में होते हुए जगन्नाथ यात्रा फिर से जय सिंह श्याम मंदिर पहुंची जहां महा आरती का आयोजन किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़